नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद कई इलाक़ों से पुलिस की ज़्यादती की ख़बरें आ रही हैं। क़ानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस के कुछ अफ़सरों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर से लेकर मुज़फ़्फरनगर तक ऐसी बर्बरता की है, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। इन इलाक़ों में पुलिस की बर्बर कार्रवाई के ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें कुछ पुलिसकर्मियों ने मुसलिम समुदाय के घरों में घुसकर बुजुर्गों और महिलाओं को बेरहमी से पीटा है।