उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस कार्रवाई का एक अजीबोगरीब मामला आया है। एक 16 वर्षीय मुस्लिम लड़की ने कांवड़ियों के एक समूह पर छेड़छाड़ और उत्पीड़न का आरोप लगाया, लेकिन इसके उलट पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि लड़की का आरोप 'पूरी तरह झूठा' है और असल में कांवड़िया ही हमले का शिकार हुआ। इस घटना ने पुलिस की निष्पक्षता और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वाराणसी: काँवड़ियों ने मुस्लिम लड़की से की 'छेड़छाड़', उल्टे पीड़िता परिवार पर ही FIR
- उत्तर प्रदेश
- |
- 1 Aug, 2025
वाराणसी में काँवड़ यात्रा के दौरान कथित तौर पर मुस्लिम लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। लेकिन जानिए, क्यों आख़िर पीड़िता परिवार के ख़िलाफ़ ही एफ़आईआर दर्ज की गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर
यह घटना 28 जुलाई 2025 को वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में रानी बाजार के पास दोपहर करीब 3:30 बजे की है। पीड़िता के परिवार के अनुसार, 16 वर्षीय लड़की अपनी दादी के साथ अपने भाई की जूते की दुकान में थी। द वायर की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान भगवा कपड़े पहने और 'बोल बम' के नारे लगाते हुए दो से तीन काँवड़िए आए और दुकान में घुस आए। परिवार का दावा है कि कांवड़ियों ने लड़की के साथ अश्लील टिप्पणियाँ कीं, छेड़छाड़ की और उसका पीछा किया। जब लड़की ने विरोध किया और दुकान से भागकर अपने घर की ओर गई, तो एक काँवड़िया कथित तौर पर उसके पीछे घर तक पहुँच गया।