उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस कार्रवाई का एक अजीबोगरीब मामला आया है। एक 16 वर्षीय मुस्लिम लड़की ने कांवड़ियों के एक समूह पर छेड़छाड़ और उत्पीड़न का आरोप लगाया, लेकिन इसके उलट पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि लड़की का आरोप 'पूरी तरह झूठा' है और असल में कांवड़िया ही हमले का शिकार हुआ। इस घटना ने पुलिस की निष्पक्षता और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।