ऐसा नहीं है कि यूपी में यह बहुत रेयर घटना है। यूपी और बिहार ऐसे राज्य हैं जहां कई बार ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं जब मरीज को साइकल पर ले जाया जाता है, जब शव को साइकल या रिक्शा पर रखकर ले जाया जाता है। बहुत सारे इलाकों में मरीज का परिवार एम्बुलेंस का किराया तक वहन करने की हालत में नहीं है।