शांत रहने वाला पर्वतीय राज्य उत्तराखंड इन दिनों अशांत है। देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड के प्रमुख धामों के पुजारी वहां की राज्य सरकार के एक फ़ैसले से बेहद नाराज़ हैं। राज्य में बीजेपी की सरकार है और उसने हाल ही में अपनी विधानसभा में चार धाम देवस्थानम मैनेजमेंट एक्ट पास किया है। इस एक्ट के पास होने का मतलब यह है कि राज्य के लगभग 50 मंदिरों का नियंत्रण राज्य सरकार के हाथों में आ जाएगा। इन 50 मंदिरों में चार धाम कहे जाने वाले केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री भी शामिल हैं।
उत्तराखंड: बीजेपी सरकार से नाराज़ चार धाम पुजारियों ने क्यों कहा- तबाही आएगी?
- उत्तराखंड
- |
- 27 Feb, 2020
उत्तराखंड के प्रमुख धामों के पुजारी चार धाम देवस्थानम मैनेजमेंट एक्ट के ख़िलाफ़ मुखर हैं और उन्होंने इसे वापस लेने की मांग की है।
