काफी दिनों तक चली अटकलों के बाद आखिरकार हरक सिंह रावत की बीजेपी से विदाई हो गई। हरक सिंह बीजेपी छोड़ते, इससे पहले ही उन्हें राज्य सरकार से बर्खास्त कर दिया गया और उनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई। अब हरक सिंह रावत ने जोर-शोर से कहा है कि उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है और वह कांग्रेस को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।