काफी दिनों तक चली अटकलों के बाद आखिरकार हरक सिंह रावत की बीजेपी से विदाई हो गई। हरक सिंह बीजेपी छोड़ते, इससे पहले ही उन्हें राज्य सरकार से बर्खास्त कर दिया गया और उनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई। अब हरक सिंह रावत ने जोर-शोर से कहा है कि उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है और वह कांग्रेस को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।
हरक सिंह रावत के जाने से बीजेपी को कितना नुक़सान होगा?
- उत्तराखंड
- |
- 17 Jan, 2022
हरक सिंह रावत उत्तराखंड की सियासत के बड़े चेहरे हैं। चुनाव से ठीक पहले हरक सिंह के बीजेपी से जाने के कारण पार्टी को गढ़वाल के इलाक़े में कुछ सीटों पर नुकसान होने की पूरी आशंका है।

जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हरक सिंह रावत अपने परिवार के लोगों और समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए दबाव बना रहे थे।
साफ है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस के साथ जा रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि हरक सिंह रावत के जाने से बीजेपी को कितना नुकसान होगा।