loader
बयान देने वाली पूर्व स्टाफ के इस फोटो को एएनआई ने ट्वीट किया है।

बीजेपी नेता के बेटे के रिसॉर्ट में वीआईपी आते थेः पूर्व स्टाफ

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में एक महिला का बयान सामने आया है जो वननतारा रिजॉर्ट में काम करती थी। उसने कहा कि रिसॉर्ट में लड़कियां लाई जाती थीं और वहां वीआईपी लोग भी आते थे। यह रिसॉर्ट बीजेपी नेता डॉ विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का था। इस मामले में अब यह साफ होता जा रहा है कि पूरी साजिश करके मामले के सबूत मिटाए गए, इसके बावजूद पुलिस का दावा है कि उसके पास काफी सबूत हैं। 

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर में कहा गया है कि बयान देने वाली लड़की ने पहचान छिपाने की शर्त पर कहा - मैंने मई में वनंतरा रिसॉर्ट, ऋषिकेश में ज्वाइन किया था लेकिन जुलाई में वहां नौकरी छोड़ दी। अंकित गुप्ता (आरोपी) और पुलकित आर्य (मुख्य आरोपी) लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार और गाली गलौच करते थे। लड़कियों को लाते थे, वीआईपी वहां भी आते थे। इस महिला ने बयान मेरठ में दिया है।

ताजा ख़बरें
इससे पहले भी इस रिसॉर्ट की अन्य महिला कर्मचारियों ने बताया था कि वो यहां काम करने के दौरान असहज महसूस करती थीं। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नाम लेते हुए, एक पूर्व कर्मचारी ने कहा कि लड़कियों के साथ बुरा व्यवहार किया। एक बिजनेस को जिस तरह चलाया जाता है, उन नियमों का भी पालन नहीं किया गया।

परिवार का आरोप है कि 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या इसलिए कर दी गई थी कि उसने रिसॉर्ट में चलाए जा रहे देह व्यापार में शामिल होने से मना कर दिया था। वो दस हजार की सैलरी पर यहां रिसेप्शनिस्ट लगी थी लेकिन पहली सैलरी मिलने से पहले उसका शव नहर से बरामद हुआ। आरोप है कि उसे मार कर या घायल कर नहर में धक्का दे दिया गया।

Uttarakhand Ankita Murder Case VIPs used to visit resort - Satya Hindi
मुख्य आरोपी और निष्कासित बीजेपी नेता का बेटा पुलकित आर्य
इस हत्या में कथित तौर पर रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर, अंकित उर्फ ​​पुलकित गुप्ता और मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को गिरफ्तार किया गया है। द्वारा हत्या कर दी गई थी।तीनों आरोपियों ने अधिकारियों के सामने कबूल किया कि उन्होंने विवाद के बाद अंकिता को पास की नहर में धकेल दिया था।

पुलिस का कहना है कि तमाम सबूत बता रहे हैं कि अंकिता को पुलकित आर्य द्वारा रिसॉर्ट में ग्राहकों को विशेष सेवाएं प्रदान करने के लिए कहा गया था और उसने बार-बार ऐसी गतिविधियों को करने से इनकार कर दिया था। पुलकित आर्य अब निष्कासित भाजपा नेता डॉ विनोद आर्य के बेटे हैं।

एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि उसने मई से जून 2022 के बीच रिसॉर्ट के 'फ्रंट डेस्क' पर काम किया। उसके साथ वहां दुर्व्यवहार किया गया। पुलकित आर्य ने मुझे गालियां दीं। अंकित गुप्ता 'लड़कियों' को रिसॉर्ट में लाता था और स्टाफ सदस्यों से चेक-इन और चेक-आउट का विवरण दर्ज नहीं करने के लिए कहता था। पुलकित आर्य ने एक बार अंकित से रात में मुझे अपने कमरे में भेजने के लिए कहा था। वह चाहते थे कि मैं अपने पति को छोड़कर उनके कमरे में जाऊं।

 

इस घटना के बाद वनंतारा रिसॉर्ट को बुलडोजर से गिरा दिया गया। अब यह बात सामने आ रही है कि प्रशासन ने रिसॉर्ट गिराने का आदेश तो दिया ही नहीं था। रिसॉर्ट गिराने से तमाम सबूत नष्ट हो गए लेकिन पुलिस का दावा है कि अभी भी उसके पास तमाम सबूत हैं। इस बीच इस मामले की जांच कर रही डीआईजी ने कहा कि इस मामले में रिसॉर्ट की सभी मौजूदा और पूर्व महिला कर्मचारियों के बयान लिए जाएंगे।

पूर्व बीजेपी नेता का बयान

आरोपी पुलकित भंडारी के पिता डॉ विनोद आर्य ने कहा है कि पुलकित आर्य मेरा बेटा था। लेकिन मुझसे अलग रह रहा था। उसका किसी अपराध में नाम नहीं आया है। वो सीधासाधा बालक है। मैंने बीजेपी में सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है। ताकि जांच में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आया। मैं भी चाहता हूं कि अंकिता को इंसाफ मिले। सरकार की जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तराखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें