उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के संतुलन का ध्यान भी नई नियुक्तियों में नहीं रखा गया है। तीनों ही बड़े पदों पर हाईकमान ने कुमाऊं के नेताओं की नियुक्ति कर दी है और इससे गढ़वाल मंडल के कई नेता खासे नाराज हैं।
गढ़वाल मंडल के नेताओं ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव से दिल्ली में मुलाकात की है। उत्तराखंड में 2016 में कांग्रेस में बड़ी टूटी हुई थी और हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, विजय बहुगुणा जैसे बड़े नेता और कई विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।