क्या किसी ने अगर हेलमेट नहीं पहना है तो पुलिस को उसके माथे पर चाबी घोंप देनी चाहिए, कतई नहीं। लेकिन शांत माने जाने वाले पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की पुलिस पर ऐसा आरोप लगा है कि उसने ऐसा दुस्साहसी कृत्य कर दिखाया है। आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने एक युवक के माथे पर चाबी घोंप दी। इसका वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक के माथे में चाबी गड़ी हुई है।