चुनाव दो महीने दूर । एक तरफ राममंदिर का शोर तो दूसरी तरफ राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा । एक तरफ बीजेपी की तैयारी तो दूसरी तरफ 28 दलों में सीटों का गठबंधन ? अगर हो जाये किसकी बनेगी सरकार ? क्या कहते हैं चुनावों के विशेषज्ञ ? बीजेपी या इंडिया ?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।