नेताओं का क्राइम रिपोर्ट कार्ड देख लीजिए
ADR की 2025 रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है—भारत के 47% मंत्री आपराधिक मामलों में फंसे हैं। इनमें हत्या, अपहरण और गंभीर अपराध शामिल हैं। जब कानून की रक्षा करने वाले ही आरोपों से दाग़दार हों, तो जनता का भरोसा और लोकतंत्र की बुनियाद कितनी सुरक्षित रह पाएगी?