PM मोदी के 9 साल का पूरा हिसाब क्या है?
मोदी को प्रधानमंत्री बने नौ साल हो गये हैं । तीन बार के मुख्यमंत्री और दो बार के प्रधानमंत्री । कभी उन्हें खलनायक कहा गया । आज उनको नायक के तौर पर पेश किया जाता है । क्या है असली मोदी ? कैसे वो कामयाबी की शिखर तक पहुंचे और कैसे इतिहास करेगा उनका आंकलन ? प्रधानमंत्री के तौर पर नौ साल पूरा होने पर उनके कार्यकाल का हिसाब लिया आशुतोष ने मोदी के जीवनीकार और बेहद प्रतिष्ठित पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय से बात की।