अडानी ग्रुप नुकसान की भरपायी करने में जुटा । लेकिन विपक्ष अडानी पर बहस को आमादा लेकिन सरकार तैयार नहीं । चौथे दिन भी दोनों सदनों में हंगामा और सदन में कोई कामकाज नहीं ? राहुल गांधी ने फिर की अडानी की गिरफ़्तारी की माँग । क्यों बहस और जाँच के भाग रही है सरकार ? क्या कोई बड़ा भेद खुलने का डर है ? आशुतोष के साथ चर्चा में नरेश कौशिक, राशिद कुरेशी, संजय कुमार सिंह और जावेद अंसारी
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।