क्या एक बार फिर पंजाब में आतंक सिर उठा रहा है?
पंजाब के अजनाला में पुलिस थाने पर हमला । पुलिस का अमृतपाल सिंह के सामने सरेंडर । इसके साथी तूफ़ान को छोड़ना । क्या एक बार फिर पंजाब में आतंक सिर उठा रहा है ? क्या आप चरमपंथियों को दबाने में नाकामयाब है ? क्यों अमृतपाल पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है आप सरकार?