बहराइच दंगों में एक नाटकीय खुलासा दैनिक भास्कर अख़बार ने किया है । अखबार ने गुप्त कैमरे से दंगाइयों से बात की । दंगाइयों ने कैमरे पर कहा कि पुलिस ने उन्हें दो घंटे दिये थे दंगा करने के लिये । अखिलेश यादव ने योगी सरकार से जवाब माँगा है । उधर ये इलाक़े के विधायक ने अपनी ही पार्टी यानी बीजेपी के नेता पर दंगा भड़काने का आरोप लगा FIR दर्ज करा दी है । क्यों दंगाइयों को मिली छूट ? क्या था मक़सद ?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।