जातिगत सर्वे: बीजेपी बुरी तरह फंस गई है?
बिहार सरकार ने जाति जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी । इस रिपोर्ट से बिलबिला गई है बीजेपी । आने वाले दिनों में देश की राजनीति में आयेगा भूचाल । बीजेपी बुरी फँस गई है । अगर वो सपोर्ट करेगी तो सवर्ण के छिटकने का डर और नहीं किया तो पिछडों के साथ छोड़ने का ख़तरा ? कैसे बदलेगी राजनीति ?