सर्वे में बड़ा खुलासा - तेजस्वी के ‘हर घर नौकरी’ ने पलट दी सियासी हवा!
वोट वाइब सर्वे में बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर दिख रहा है! महागठबंधन और NDA के बीच सिर्फ 0.3% का फर्क! महागठबंधन आगे है. तेजस्वी यादव का ‘हर घर नौकरी’ दांव नीतीश-मोदी की 10 हजार वाली महिला योजना पर भारी पड़ता दिख रहा है। वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने बताया कि क्यों NDA फँस गया है?