यूपी में चल रहे हैं बुलडोज़र ? क्या मुख्यमंत्री खुद बन गये हैं न्यायधीश ? क्यों हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माथुर ने कहा कि बुलडोज़र घर गिराना अवैध ? क्या ये बुलडोज़र देश की संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है ? आशुतोष के साथ चर्चा में विकास नारायण राय, फ़िरदौस मिर्ज़ा, अश्विनी शाही और सुनील शुक्ला ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।