बुलडोज़र कार्रवाई : मुख्यमंत्री खुद बन गये हैं जज?
यूपी में चल रहे हैं बुलडोज़र ? क्या मुख्यमंत्री खुद बन गये हैं न्यायधीश ? क्यों हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माथुर ने कहा कि बुलडोज़र घर गिराना अवैध ? क्या ये बुलडोज़र देश की संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है ? आशुतोष के साथ चर्चा में विकास नारायण राय, फ़िरदौस मिर्ज़ा, अश्विनी शाही और सुनील शुक्ला ।