क्या अर्थव्यवस्था बचाने कि लिये लॉकडाउन हटा लेना चाहिए? किससे ज़्यादा नुक़सान होगा, कोरोना से या लॉकडाउन से? आख़िर कितनी बदहाल होगी अर्थव्यवस्था? CNBC Awaaz के पूर्व सम्पादक आलोक जोशी से बात की आशुतोष ने।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।