दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाक़े में कोरोना के मरीज़ों का रेवड़ मिला है । तबलीगी जमात नाम के मुसलमानों के सुन्नी फ़िरक़े के ये लोग कोरोना युग में एक छ: मंज़िला इमारत में तीन चार हज़ार लोगों को इकट्ठा करके मानवता के हित में कौन सा टोटका तैयार कर रहे थे ?इनकी बेवक़ूफ़ी के चलते सारे मुसलमानों को कटघरे में खड़ा करने के पीछे का कारक क्या है? रिटायर्ड IPS वी एन राय से यही पूछ रहे हैं शीतल पी सिंह।