2.70 लाख कोरोना मामले । लेकिन नेताओं के रोड शो, चुनावी रैली और सभायें जारी । क्यों नहीं प्रधानमंत्री रोकते चुनाव प्रचार ? आशुतोष के साथ चर्चा में शिवकांत शर्मा, अशोक वानखेड़े, अंबरीष कुमार और प्रभाकर तिवारी।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।