हम ख़ुद से ही क्यों लड़ रहे हैं?
- वीडियो
- |
- |
- 5 Mar, 2020
हर्ष मंदर या रवीश कुमार, हमारे समाज में विलेन क्यों हैं? क्यों हमने समाज में एक-दूसरे के लिये नफ़रत के ऐसे पहाड़ पाल लिये हैं कि सदियों पुराना साथ चुभने लगा है। क्यों हम समाज में किसी को इसलिये निशाने पर ले लेते हैं कि उसकी संख्या कम है या उसका विचार हमारे विचार से मेल नहीं खाता। ऐसे ही तल्ख सवालों को पेश कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी. सिंह।