दावोस से पेरिस तक अमेरिका के खिलाफ बगावत! भारत कहाँ खड़ा है?
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका क्यों घिरता जा रहा है? क्या दुनिया अब अमेरिकी दबदबे को खुली चुनौती दे रही है? दावोस से पेरिस तक उठे विद्रोह के सुर और नई वैश्विक व्यवस्था में भारत की भूमिका पर ‘बेबाक मुकेश’ में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार का बेबाक विश्लेषण।