करोड़पति कैसे बने EWS ? मेडिकल परीक्षा में ऐसी धांधली !
PG मेडिकल काउंसलिंग में बड़ा घोटाला सामने आया है। इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के मुताबिक 148 EWS उम्मीदवार करोड़ों की मैनेजमेंट और NRI सीटें ले गए। सवाल ये कि जब EWS की सीमा 8 लाख आय है, तो वे 1 करोड़ तक की फीस कैसे भर रहे हैं?