EXIT POLLS के अनुमान पर कितना भरोसा?
गुजरात, हिमाचल और दिल्ली में चुनाव हो गये हैं । वोटों की गिनती बाक़ी है । लेकिन EXIT POLLS के नतीजे आ गये है । गुजरात मे बीजेपी, हिमाचल काँटे की टक्कर और दिल्ली में आप के जीतने की संभावना है ? क्या Exit Polls ग़लत हो सकते हैं ? क्या यही नतीजे आयेंगे ?