तक़रीबन दो साल के बाद किसान एक बार फिर आंदोलन का रास्ते पर । 12 माँगों के साथ दिल्ली चलो । पुलिस से भिड़ंत । 60 घायल । ड्रोन से आंसू गैस के गोले, रबर बुलेट से हमला । क्यों है फिर किसान नाराज़ और सरकार से क्यों है फिर भिड़त ? क्या फिर सरकार को झुका के मानेंगे ? आशुतोष के साथ चर्चा में पुष्पेंद्र चौधरी, नरेश सिरोही, विनोद अग्निहोत्री और अरविंद सिंह ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।