सुपर स्टार सैफ़ अली खान पर जानलेवा हमला। पुलिस ने बताया कि चोरी के इरादे से आया था हमलावर। लेकिन कुछ ऐसे सवाल है कि पुलिस के दावे सच नहीं लगते ?क्या जान से मारने आया था हमलावर? क्या थी उसकी असली मंशा? आशुतोष ने वरिष्ट पत्रकार और अपराध मामलों के बड़े जानकार प्रबल प्रताप सिंह से बात की।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।