गुजरात चुनाव: BJP के वोट घटेंगे और सीटें बढ़ेंगी?
गुजरात में पहले दौर के चुनाव को एक हफ़्ते बचे हैं । क्यों बीजेपी कह रही है कि लड़ाई कांग्रेस से हैं आप से नहीं ? क्या बीजेपी को आप बड़ा ख़तरा लग रही है ? क्यों बीजेपी के बाग़ी बड़ा ख़तरा बनते जा रहे हैं ? आशुतोष के साथ चर्चा में C Voter के यशवंत देशमुख और गुजरात चुनाव के विशेषज्ञ अजय उम्मट ।