हरियाणा में क्यों है BJP की हालत ख़स्ता?
हरियाणा में एक अक्टूबर को चुनाव होंगे और 4 अक्टूबर को मतगणना । लेकिन हरियाणा में क्यों है बीजेपी की हालत ख़स्ता और कांग्रेस क्यों है बम बम ? क्या मुख्यमंत्री बदलने का भी कोई फ़ायदा नहीं होगा बीजेपी को ? कैसी ही जेजेपी ? आशुतोष ने जाना पूरा हाल वरिष्ट पत्रकार रविंद्र सिंह श्योराण से।