चुनावी आँकड़ों में ग़लती, क्या CSDS पर चलेगी तलवार?
ICSSR और CSDS के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। प्रोफेसर संजय कुमार की वोटर डाटा संबंधी टिप्पणी पर ICSSR ने नोटिस जारी किया। BJP ने कांग्रेस पर साजिश का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस ने वोट चोरी का। मामला अब राजनीति और अकादमिक क्षेत्र, दोनों में गरमा गया है।