राहुल की पदयात्रा के सौ दिन हो गये । इस दौरान गुजरात हारी और हिमाचल के चुनाव कांग्रेस जीती । अध्यक्ष का चुनाव हो गया ! राहुल की दाढ़ी बढ़ गई । क्या कांग्रेस भी बदली है ? क्या पार्टी में जान आयी है ? आशुतोष के साथ चर्चा में नीरजा चौधरी, असद अब्बास, धर्म प्रकाश और अवधेश कुमार ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।