किशनगंगा-रतले विवाद : भारत ने खारिज किया हेग कोर्ट का फैसला
यह वीडियो किशनगंगा और रतले परियोजनाओं पर हेग की अदालत के फैसले और भारत की प्रतिक्रिया को समझाता है। भारत ने फैसले को खारिज कर इसे पाकिस्तान की चाल बताया। साथ ही सिंधु जल संधि, उसके इतिहास, और भारत की संप्रभुता से जुड़े सुरक्षा पहलुओं को भी उजागर करता है।