बिहार में कहाँ गए 70 हज़ार करोड़? CAG रिपोर्ट से हड़कंप
CAG की रिपोर्ट ने बिहार सरकार की बड़ी लापरवाही उजागर की है। 70,000 करोड़ रुपये के खर्च का कोई हिसाब नहीं, हजारों योजनाओं के उपयोग प्रमाणपत्र (UCs) नहीं दिए गए। खासकर पंचायती राज, शिक्षा और कृषि विभागों में गड़बड़ी के संकेत हैं। अब विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है।