Indigo के सामने झुकी सरकार? समझिए बड़ा खेल!
इंडिगो संकट लगातार गहराता जा रहा है! चौथे दिन भी Indigo ने सभी उड़ानें रात 12 बजे तक रद्द कर दीं, जिससे देशभर के एयरपोर्ट्स पर हाहाकार मच गया। पायलट और क्रू की कमी, रोस्टरिंग नियमों की गड़बड़ी और DGCA के U-turn ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।