21 मई 2025 को दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट 6E-2142 ओलावृष्टि और टर्बुलेंस में फंस गई। 220+ यात्रियों, जिसमें टीएमसी सांसद सागरिका घोष शामिल थीं, ने खौफनाक अनुभव झेला। पायलट की पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र की अनुमति लाहौर एटीसी ने ठुकराई। विमान सुरक्षित उतरा, लेकिन क्षतिग्रस्त हुआ। डीजीसीए जांच कर रहा है।