CPI (ML) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य से ख़ास बातचीत
बिहार की राजनीति में सीपीआई एमएल यानी माले करीब पचास साल से है। लेकिन इस चुनाव में उसकी भूमिका को बारीकी से देखा जा रहा है। क्या है माले की भूमिका। सीपीआई एमएल महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य से आलोक जोशी और आशुतोष की खास बातचीत। आज रात दस बजे।