मशहूर चिंतक और स्तंभकार थॉमस फ्रीडमैन ने सवाल उठा दिया कि 2020 का चुनाव क्या अमेरिका में लोकतंत्र का अंत लाएगा? भारत में तो सेकंड रिपब्लिक की चर्चा होने ही लगी है। कहीं ये लोकतंत्र की दर्दनाक दास्तान का दौर तो नहीं? वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी के साथ आलोक जोशी की चर्चा।