बिना रीढ़ के राज्यपाल से कैसी उम्मीद?
- वीडियो
- |
- 28 Jul, 2020
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कठघरे में हैं। उन पर आरोप है कि वे केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं और इसीलिए सत्र बुलाने के लिए नए-नए बहाने बना रहे हैं। पेश है राज्यपालों की सरकारपरस्त भूमिका पर वरिष्ठ पत्रकार एन. के. सिंह से विशेष बातचीत। बात की है वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार ने।