SIR के नाम पर क्या चल रहा है- वोटर लिस्ट सुधार या NRC की बैकडोर एंट्री? पश्चिम बंगाल में प्रदीप कर की आत्महत्या के बाद ममता बनर्जी ने BJP पर डर की राजनीति का आरोप लगाया, जबकि TMC ने गृह मंत्री अमित शाह और CEC ज्ञानेश कुमार पर FIR की मांग की। वहीं BJP कह रही है- ये तो TMC का ड्रामा है!