26 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था। आज देश में चर्चा है कि देश में अघोषित आपातकाल है । क्या है सचाई ? आशुतोष के साथ चर्चा में प्रो अपूर्वानंद, इरफ़ान हबीब, विनोद अग्निहोत्री और विजय त्रिवेदी
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।