इसराइल ईरान संघर्ष: अमेरिका भी कूदा, अब ख़तरनाक हुई जंग?
मध्य पूर्व में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इज़रायल के पहले हमले के बाद लगा कि ईरान जवाब नहीं दे पाएगा, लेकिन ईरान ने ज़बरदस्त मिसाइल हमला कर सबको चौंका दिया। कुछ मिसाइलें इज़रायल के रक्षा मंत्रालय तक पहुंच गईं—क्या आयरन डोम भी फेल हो गया?