जैक डोर्सी ने खोल दी मोदी सरकार के ‘मीडिया कंट्रोल’ की पोल?
ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी द्वारा मोदी सरकार के उन पर दबावों का पर्दाफाश करने से पिटारा खुल गया है कि भारतीय मीडिया पर पूर्ण नियंत्रण रखने के लिए क्या किया जा रहा था। मोदी सरकार की आलोचना करने वालों के ट्विटर खातों को बंद करने के लिए उन पर दबाव डालने का उनका खुलासा इस लोकतंत्र में हर स्वतंत्र आवाज के प्रति उनकी असहिष्णुता को दर्शाता है।