फ़ौजी को खंभे से बाँध कर पीटा, मेरठ टोल कर्मियों की शर्मनाक करतूत
मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर ड्यूटी पर लौट रहे भारतीय सैनिक कपिल कावड़ को टोल कर्मचारियों ने खंभे से बांधकर पीटा। कतार की शिकायत करने पर हमला हुआ। वीडियो वायरल है। पुलिस ने चार आरोपी पकड़े हैं। यह घटना सैनिकों के सम्मान और सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठाती है।