नेहरू को खलनायक बनाने की कोशिश क्यों ?
आज़ादी के अमृत महोत्सव और 75 वे साल में गांधी जी के बाद सबसे ज़्यादा नेहरू को याद किया जाना चाहिए । पर सबसे ज़्यादा नेहरू को ही भुलाया जा रहा है । बल्कि उनको इतिहास का खलनायक बनाने की कोशिश हो रही है । क्यों ? आशुतोष के साथ चर्चा में राहुल देव, शिवकांत शर्मा, विपुल मुद्गल और प्रो रविकांत