कर्नाटक में सबसे बड़ा भूचाल! सिद्धारमैया vs डीके शिवकुमार
कर्नाटक की राजनीति में सबसे बड़ा भूचाल आने वाला है। 1 दिसंबर से पहले कांग्रेस हाईकमान का फैसला क्या होगा—सिद्धारमैया की कुर्सी बचेगी या डीके शिवकुमार का राज तिलक होगा? 'ढाई साल के फार्मूले' और गुप्त समझौते पर सस्पेंस गहरा गया है। क्या सरकार पर खतरा मंडरा रहा है?