चीन छोड़ कर यूपी आ जायेंगे उद्योग?वीडियो|आलोक जोशी |30 May, 2020कोरोना का संक्रमण फैलने के साथ ही चीन पर सबसे ज़्यादा सवाल अभी खड़े हुए। कहा जा रहा है कि दुनिया की बड़ी कंपनियाँ अब चीन से बोरिया बिस्तर समेटेंगी। लेकिन क्या वो यूपी आ जाएँगी?सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करेंआलोक जोशीलेखक सीएनबीसी आवाज़ के पूर्व संपादक हैंआलोक जोशी की और स्टोरी पढ़ेंसावरकर को गाँधी की हत्या मामले में क्यों नहीं हुई थी सज़ा?पिछली स्टोरी ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ से हटने का एलान किया, चीन पर हमला बोलाअगली स्टोरी