2024: क्या सीट बंटवारे पर कांग्रेस जोखिम ले रही है?
इंडिया गठबंधन में सीटों के बँटवारे पर कांग्रेस का बड़ा फ़ैसला । वो सिर्फ 255 सीटें लड़ेगी । बाकी सीटें सहयोगी दलों के लिये छोड़ा । क्या ये कांग्रेस के लिये सबसे बड़ा जोखिम साबित होगा ? या सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक ?