2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये मतदान 19 अप्रैल को वोट पड़ेंगे । क्या मोदी फ़िर प्रधानमंत्री बनेंगे ? क्या बेरोज़गारी महंगाई जैसे मुद्दों का असर चुनाव पर पड़ेगा ? क्या राममंदिर की वजह से लोग मोदी को फिर प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं ? CSDS - Lok Niti का सर्वे इन सवालों का जवाब देता है । आशुतोष ने लोकनीति के डा संदीप शास्त्री से बात की ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।