स्पीकर पर अभी भी सस्पेंस, नायडू क्या करने वाले हैं?
संसद शुरू होने से पहले सरकार और कांग्रेस में घमासान । प्रोटेम स्पीकर पर सरकार पर कांग्रेस का हमला । किरण रिजीजू का पलटवार । लेकिन स्पीकर पर अभी भी सस्पेंस । नायडू पत्ते खोलने को तैयार नहीं ? क्या करेगी सरकार ? आशुतोष के साथ चर्चा में नीरजा चौधरी, शरद गुप्ता, सबा नकवी, और आमिर खान ।