शिवराज छीन सकते हैं कांग्रेस की ‘जीत की गारंटी’?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चुनावी रेवड़ियाँ क्यों बांट रहे हैं? क्या वे काँग्रेस की पांच गारंटियों से डरे हुए हैं? क्या काँग्रेस की नकल करके वे उसके ब्रम्हास्त्र को भोथरा कर सकते हैं? क्या मामा बनकर वे महिलाओं को लुभा पाएंगे?